
Shahdol News: जयसिंहनगर कॉलेज में बीएससी प्रथम वर्ष में अध्ययनरत गोहपारू निवासी 22 वर्षीय छात्रा द्वारा किए गए खुदकुशी के मामले में पुलिस ने आरोपी युवक पवन कंवर निवासी गंधिया थाना जयसिंहनगर के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर लिया है।
गौरतलब है कि सोमवार को अपनी सहेली के साथ कॉलेज गई छात्रा को कॉलेज के पास आरोपी युवक मिला और किसी बात को लेकर विवाद करने लगा, यहां तक कि पेट्रोल डालकर जला देने की धमकी तक दे डाली।
बाद में मौके का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें कुछ लोग युवक को पकडक़र घटना के बारे में पूछताछ करते नजर आ रहे हैं। जानकारी के अनुसार छात्रा डरी सहमी घर लौटी और अपने घर के कुएं में कर आत्महत्या कर लिया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। थाना प्रभारी विनय सिंह गहरवार का कहना है कि आरोपी युवक के विरुद्ध आत्महत्या दुष्प्रेरण का प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।