कॉमेडियन कुणाल कामरा की शिंदे पर टिप्पणी से सोशल मीडिया से लेकर सड़क और स्टूडियो तक मचा बवाल

Bhaskar Jabalpur
Bhaskar Jabalpur

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कॉमेडियन कुणाल कामरा का मामला गहराता जा रहा है। इसको लेकर शिवसेना विरोध में उतर आई है। कॉमेडियन कुणाल कामरा की शिंदे पर टिप्पणी से महाराष्ट्र में बवाल मचा हुआ है, शिवसैनिकों ने होटल-स्टूडियो में तोड़फोड़ की है।

कॉमेडियन ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर अपनी टिप्पणी के बाद सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर चार शब्दों का एक छोटा सा पोस्ट किया जिसमें लिखा है- ‘The only way forward…’. यानी कि यही एक मात्र रास्ता है। इसके साथ कॉमेडियन ने एक तस्वीर भी साझा की है। जिसमें वे भारत के संविधान की एक छोटी सी कॉपी हाथ में लेकर दिखाते हुए दिख रहे हैं। लाल रंग के संविधान की ये छोटी सी कॉपी पिछले दिनों काफी चर्चा में रही है।कांग्रेस नेता व लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी इसी तरह की संविधान की कॉपी दिखाकर चर्चा में बने रहे। गांधी ने सत्ता पक्ष के खिलाफ संविधान बचाओं की मुहिम छेड़े हुए थे। कुणाल कामरा की पोस्ट जमकर वायरल हो रही है और इसे अबतक 5 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं।