‘केवल नकारात्मकता फैलाना रह गया है विपक्ष का काम’, बीजेपी सांसद अरुण गोविल ने विपक्षी दलों पर साधा निशाना

Bhaskar Jabalpur
Bhaskar Jabalpur

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। विपक्षी राजनीति पर भाजपा सांसद अरुण गोविल ने सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा है कि एनडीए सरकार के काम को विपक्ष केवल नकारात्मकता में बदल देने का काम कर रहा है। बीजेपी के कोई भी काम की आज तक विपक्ष ने नहीं की है। विपक्ष का काम में हमेशा नकारात्मकता फैलाना है। कुछ भी बोलते रहते हैं उनका काम बोलना है। कुंभ में 50 करोड़ से अधिक लोग डुबकी लगाने गए हैं तो क्या उन्हें अंदाजा नहीं है। 

विपक्ष पर अरुण गोविल ने बोला हमला

बीजेपी सांसद अरुण गोविल ने कहा- बीजेपी-NDA की सरकार जो कुछ कर रही है उसके सकारात्मक पक्ष को नकार देना और उसको नकारात्मकता में बदल देना विपक्ष का काम है। वो हर बार यही करते हैं। उन्होंने बीजेपी के कोई भी काम की आज तक तारीफ की है? उन्होंने कभी भी नहीं की। इसका मतलब ये है कि उन्हें हमारे काम में हमेशा नकारात्मकता फैलाना है।

कुंभ का भी किया जिक्र

बीजेपी नेता अरुण गोविल ने आगे कहा कि कुंभ में 50 करोड़ से अधिक लोग डुबकी लगाने गए हैं तो क्या उन्हें अंदाजा नहीं है। अगर नकारात्मकता होती तो क्या इतने लोग कुंभ जाते, नहीं जाते, ये तो सिर्फ कुछ भी बोलते रहते हैं इनका काम है बोलना।