केजरीवाल पर हुई एफआईआर पर फूटा सौरभ भारद्वाज का गुस्सा, बीजेपी पर साधा जमकर निशाना

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी। जिसको लेकर ही आम आदमी पार्टी की तरफ से प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। पूर्व मंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि हिंदुस्तान में कानून का मजाक बनाया जा रहा है और इससे बड़ा कोई भी उदाहरण नहीं हो सकता है। उन्होंने दावा किया है कि, शिकायत पीएम मोदी या अमित शाह के खिलाफ भी की गई थी, लेकिन घेरे में सिर्फ केजरीवाल आ रहे हैं। एफाईआर सिर्फ केजरीवाल की हुई है। 

भारद्वाज का क्या है कहना?

मीडिया से बातचीत के समय सौरभ भारद्वाज ने कहा कि, ‘हिंदुस्तान में कानून का मजाक जिस तरह से बनाया जा रहा है इससे बड़ा कोई भी उदाहरण नहीं मिलेगा। पूरी दिल्ली में घूम लीजिए, हर तरफ पोस्टर लगे हुए हैं और अवैध हैं। होर्डिंग्स भी अवैध हैं। जेपी नड्डा का वीडियो है जिसमें वो सरकारी दीवार पर बीजेपी का सिंबल बना रहे हैं। कोई भी एफआईआर दर्ज नहीं हुई है। कहीं पर शिकायत हुई पीएम मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा, अरविंद केजरीवाल की और मटियाला के हमारे काउंसलर के खिलाफ शिकायत दर्ज हुई थी।’

यह भी पढ़े –म्यांमार की मदद के लिए 40 टन सहायता सामग्री लेकर दो जहाज रवाना विदेश मंत्री

सौरभ भारद्वाज ने किया दावा

सौरभ भारद्वाज ने दावा करते हुए आगे कहा कि, ‘शिकायत पर दबाव ऐसा था कि पुलिस ने सिर्फ अरविंद केजरीवाल के खिलाफ ही एफआईआर की थी। मामला तो कुछ था भी नहीं। मामूली सा मामला था। ऐसे कई मामले तो दर्ज होते रहते हैं। कॉलेज, बार काउंसिल, विधानसभा और लोकसभा चुनाव में पोस्टरबाजी होती है और पोस्टरबाजी गैरकानूनी होती है। पुलिस के हाथ में है कि वो किसके नाम पर मुकदमा चलाना चाहेगी।’

दिल्ली पुलिस ने किया है केस

दिल्ली पुलिस की तरफ से अरविंद केजरीवाल के साथ अन्य लोगों के खिलाफ सार्वजनिक संपत्ति अधिनियम के उल्लंघन को लेकर केस किया है। दिल्ली पुलिस ने राउज एवेन्यू कोर्ट में अनुपालन रिपोर्ट भी दर्ज की है।