‘केजरीवाल ने ढोंग रचा था…’, जानिए नई दिल्ली सीट से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने क्यों कहा ऐसा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली चुनाव को लेकर सियासी पारा हाई है। इस बीच नई दिल्ली सीट से केजरीवाल के चुनाव लड़ रहे कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने कहा कि शीशमहल होने से जो ये आम आदमी की एक तस्वीर बनाते थे और जो ढोंग रचते थे कि मैं साधारण जीवन जीता हूं वो टूट गया है।

कांग्रेस नेता ने केजरीवाल पर साधा निशाना 

कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने कहा, “शीशमहल होने से जो ये आम आदमी की एक तस्वीर बनाते थे और जो ढोंग रचते थे कि मैं साधारण जीवन जीता हूं वो टूट गया है। प्रधानमंत्री क्या बना रहे हैं वो दिल्ली का मुद्दा नहीं है, वो राष्ट्र का मुद्दा है। अरविंद केजरीवाल को पता होना चाहिए कि वो जिन वादों से आए थे और जो तस्वीर बनाकर आए थे कि मैं आम आदमी हूं बंगले घर नहीं लूंगा ये किसी और ने नहीं कहा, तो ढोंग तो आपने रचा था। सवाल आपके ढोंग पर है। आपने जनता का बेवकूफ बनाया है। केजरीवाल की कोई हिम्मत नहीं है किसी चीज का जवाब देने की। भाजपा और AAP का एक ही काम एक दूसरे पर कीचड़ उछालते रहो।”

दिल्ली चुनाव को लेकर सियासत गर्म 

चुनाव आयोग ने बुधवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया। जिसके मुताबिक, 5 फरवरी को दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। वहीं, 8 फरवरी को चुनावी नतीजे आने वाले हैं। राज्य में बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच कांटे की टक्कर है। आम आदमी पार्टी राज्य की सत्ताधारी पार्टी है। राज्य में 70 विधानसभा सीटें हैं। जिसके लिए राज्य में बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी लगातार रणनीति तैयार कर रही है।