कुदाल से हमला कर पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, ताला क्षेत्र के नौसा गांव की घटना

Satna News: ताला थाना क्षेत्र के नौसा गांव में आपसी विवाद के दौरान पति ने कुंदाल से हमला कर पत्नी को मौत के घाट उतार दिया, जिससे इलाके में हडक़ंप मच गया। पुलिस ने यह खबर मिलने पर अपराध दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। टीआई आदित्य सेन ने बताया कि बुधवार दोपहर को तकरीबन 3 बजे कलावती यादव 58 वर्ष और उसके पति शारदा यादव के साथ किसी बात पर बहस हो गई। तब आरोपी ने आवेश में आकर कुदाल से कलावती पर हमला कर दिया, जिससे वह जख्मी होकर चारपाई पर गिर पड़ी और कुछ देर में ही उसकी सांसें थम गईं। घटना के बाद आरोपी पति मौके से भाग निकला, तो वहीं किसी परिजन ने पुलिस को सूचना दे दी।

मरचुरी में रखवाया शव, आज होगा पोस्टमार्टम —

मर्डर की खबर मिलते ही पुलिस टीम फौरन मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेते हुए सिविल अस्पताल अमरपाटन भेजा, मगर तब तक अंधेरा हो चुका था, जिसके चलते पोस्टमार्टम गुरुवार के लिए टाल दिया गया। इस बीच पता चला है कि पुलिस ने गांव से फरार हुए आरोपी शारदा को देर शाम गांव से लगे जंगल से पकड़ लिया, जिसे हिरासत में रखकर पूछताछ की जा रही है। उधर हत्याकांड की जानकारी लगने पर अमरपाटन एसडीओपी प्रतिभा शर्मा भी नौसा पहुंच गईं और जांच टीम को सभी जरूरी साक्ष्य जुटाने के निर्देश दिए।