
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। विमेंस प्रीमियर लीग 2025 का 18वां मैच यूपी वॉरियर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया। लखनऊ के इकाना स्टेडियम पर खेले गए इस मैच में यूपी वॉरियर्स ने 12 रनों से जीत हासिल कर ली है। मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए यूपी वॉरियर्स ने 226 रनों का टारगेट सेट किया था। जिसके जिसका पीछा करते हुए आरसीबी की पूरी टीम केवल 213 रनों पर ढ़ेर हो गई।