कांग्रेस और सपा की अलग अलग रणनीति! एक के निशाने पर अपराध तो एक ने ब्राह्मणों के नाम पर सरकार को घेरा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में साल 2027 में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। जिसको लेकर अभी से ही यूपी में सियासी हलचल जारी है। समाजवादी पार्टी और कांग्रेस दोनों ही बीजेपी पर हमलावर हैं। एक तरफ सपा नेता अखिलेश यादव यूपी के ब्राहृणों पर नजर गड़ाए हुए हैं तो दूसरी तरफ कांग्रेस नेता अलग-अलग अपराधों को लकेर बीजेपी सरकार को घेर रहे हैं। प्रदेश में विधानसभा चुनाव शुरू होने से पहले ही सारी पार्टियों के नेता एक्टिव हो गए हैं और अपनी-अपनी रणनीतियों पर काम करना शुरू कर दिया है। 

सपा का है क्या कहना?

ईडी की तरफ से बैंक घोटाले के आरोप में उत्तर प्रदेश के पूर्व विधायक विनय शंकर को गिरफ्तार किया गया था। जिसको लेकर यूपी सियासत में हलचल मच गई थी। विनय शंकर पर 700 करोड़ के बैंक लोन घोटाले का आरोप लगा था, जिसकी जांच भी लगातार जारी है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस गिरफ्तारी पर ही प्रतिक्रिया दी थी और बिना नाम लिए ही यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा था। अखिलेश यादव ने तस्वीरें भी शेयर की थीं। अखिलेश यादव ने विनय शंकर तिवारी के भाई भीष्म शंकर तिवारी और अयोध्या में सपा नेता पवन पांडेय के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था कि, कुछ लोगों को ‘हाता नहीं भाता’। उनकी इस पोस्ट पर बहुत सारी प्रतिक्रियाएं पढ़ने को मिली। लोगों की राय है कि अखिलेश यादव इस मामले के जरिए ब्राह्मण वोट बैंक को अपने पक्ष में लाने की कोशिश कर रहे हैं।

कांग्रेस सरकार की तरफ से किस रणनीति पर हो रहा है काम?

कांग्रेस भी बीजेपी पर निशाना साध रही है। यूपी के कांग्रेस चीफ अजय राय ने गुजरात में आदर्श उपाध्याय, सनीराम और पूजा चौहान वाला मामला खड़ा किया है। उन्होंने कहा है कि, बस्ती में पुलिस ने ही आदर्श उपाध्याय को मारकर उस की हत्या की थी। इसके अलावा पुलिस ने आजमगढ़ में भी एक दलित सनीराम की हत्या कर दी थी। पूजा चौहान नाम की बेटी को भी मार दिया गया था। जिसको लेकर वहां की सरकार का कहना है कि ये आत्महत्या है। इसके बाद अजय राय ने कहा कि, ये आत्महत्या नहीं हैं हत्याएं हो रही हैं। आपको बता दें, अजय राय, बस्ती, बलिया और आजमगढ़ तीनों ही जगहों पर गए थे और न्याय की मांग की थी। कांग्रेस के ये सवाल बता रहे हैं कि प्रदेश में पुलिस के रवैये के खिलाफ कांग्रेस सरकार को घेरने के मूड में है।