‘कश्मीरी और भारतीय न झुके थे न झुकेंगे…बदला लिया जाएगा’, पहलगाम आतंकी हमले पर बोले कुमार विश्वास

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मिनी स्विटजरलैंड कहे जाने वाले कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को आतंकवादी हमला हुआ, जिसमें 16 पर्यटकों के मरने की पुष्टि हो गई है। मृतकों की संख्या बढ़ने की भी आशंका जताई है। आतंकियों की इस कायराना करतूत के बाद पूरे देश में गुस्सा है। सियासी जगत से लेकर आम लोग भी इस घटना की निंदा कर रहे हैं। इसी बीच प्रसिद्ध कवि कुमार ने इस घटना पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि कश्मीरी और भारतीय ना कभी झुके हैं और न कभी झुकेंगे। दहशतगर्दों से इसका बदला लिया जाएगा।

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘धर्म पूछकर निरपराध पर्यटकों को गोली मारने वाले भी किसी मज़हब के पैरोकार हो सकते हैं? दुनिया को, देश को जागना होगा और आतंकवादी विचार और उसके अंदर-बाहर के समर्थकों, सहानुभूति रखने वालों को बेनकाब करना होगा। जिनके परिजनों की मृत्यु हुई है उनके परिवारों के प्रति सहानुभूति। आतंकी भेड़ियों को चेतावनी कि कश्मीरी और भारतीय न झुके थे न झुकेंगे। बदला लिया जाएगा।’

वहीं आतंकी हमले में मारे गए घायल हुए लोगों की सूची भी सामने आई है। मृतकों के नाम हैं –

  • मंजूनाथ शिवमू- कर्नाटक
  • विनय नरवाल- हरियाणा
  • शुभम द्विवेदी- उत्तर प्रदेश
  • दिलीप जयराम देसाले- महाराष्ट्र
  • सुंदिप नेवपाने- नेपाल
  • बितान अधकेरी
  • उधवानीनिर्रादीप कुमार- यूएई
  • अतुल श्रीकांत मोने- महाराष्ट्र
  • संजय लखन लेले-
  • सैयद हुसैन शाह- अनंतनाग, जम्मू कश्मीर
  • हिमत भाई कलथले- सूरत, गुजरात
  • प्रशांत कुमार बालेश्वर
  • मनीष रंजन
  • रामचन्द्रम
  • शालिंदर कल्पिया
  • शिवम मोग्गा- कर्नाटक

घायलों के नाम –

  • वैनी भाई- गुजरात निवासी, (जीएमसी, अनंतनाग में भर्ती)
  • माणिक पाटिल-
  • रिनो पांडे
  • एस बालाचंद्रु- महाराष्ट्र
  • डॉ परमेश्वरम- चेन्नई, तमिलनाडु (जीएमसी, अनंतनाग में भर्ती)
  • अभिजवम राव- कर्नाटक
  • संतरू एज- तमिलनाडु,
  • शशि कुमारी- ओडिशा, (जीएमसी, अनंतनाग में भर्ती)
  • बालचंद्र- तमिलनाडु
  • शोभित पटेल- मुंबई