कश्मीर में 30 सीटों पर नेशनल कॉन्फ्रेंस की जीत, उमर अब्दुल्ला बन सकते हैं घाटी के नए सीएम

Bhaskar Jabalpur
Bhaskar Jabalpur

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजे आज आने वाले हैं। जिससे साफ हो जाएगा कि राज्य में किसकी सरकार बनने जा रही है। अब धीरे-धीरे चुनावी रिजल्ट नतीजे में तब्दील होंगे।

राज्य में बीजेपी और महबूबा मुफ्ती की पार्टी पीडीपी ने अकेले चुनाव लड़ा था। वहीं, फारूक अब्दुल्ला की पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस ने गठबंधन के तहत चुनाव लड़ा था। जम्मू-कश्मीर में तीन चरण (18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर) में वोटिंग हुई थी। राज्य में 90 विधानसभा सीटें हैं। इनमें जम्मू की 43 जबकि कश्मीर घाटी की 47 सीटें हैं। यहां तीन चरणों में वोट डाले गए। पहले चरण में 18 सितंबर को 24 सीटों पर मतदान हुआ था। 25 सितंबर में हुए दूसरे चरण में 26 और 1 अक्टूबर को हुए तीसरे चरण में 40 सीटों पर वोटिंग हुई। पहले चरण में 61.38, दूसरे चरण में 57.31 फीसदी और तीसरे चरण में 69.69 फीसदी वोटिंग हुई।