कप्तान हरमनप्रीत कौर ने तूफानी पारी से रचा इतिहास, इस खास मामले में कई दिग्गजों को पछाड़ा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय विमेंस टीम ने आज यानी रविवार 22 दिसंबर को वेस्टइंडीज विमेंस टीम के खिलाफ पहले वनडे में 211 रनों से जीत दर्ज की। मुकाबलें में टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और गेंदबाज रेणुका सिंह ने कमाल का प्रदर्शन किया। भले ही इन दोनों खिलाड़ियों ने भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई हो लेकिन टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने इस मैच में एक खास रिकॉर्ड तोड़ कई खिलाड़ियों को पछाड़ दिया है।

सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने में कई दिग्गजों को पछाड़ा

भारतीय विमेंस टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने इस मैच में 34 रनों की छोटी पारी खेली थी। लेकिन ये छोटी पारी उनके लिए बेहद की खास है। दरअसल, इस मैच में उन्होंने वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विश्व की कई दिग्गज खिलाड़ियों को पछाड़ दिया है। बता दें, हरमनप्रीत सिंह ने अपने करियर में अब तक 139 मैच खेले हैं। जिनमें उन्होंने 6 शतक और 19 अर्धशतक पारी के साथ 3749 रन बनाए हैं। इसी के साथ उन्होंने वेस्टइंडीज की डिएंड्रा डॉटिन (3735) और इंग्लैंड की नट साइवर ब्रंट (3696) को पछाड़ते हुए सूची के 19वें स्थान पर पहुंच गई हैं।

बतौर कप्तान पूरे किए 1000 वनडे रन

इसके अलावा कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने कैरेबीयाई टीम के खिलाफ पहले वनडे में एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया है। बता दें, उन्होंने बतौर कप्तान अपने वनडे करियर के 1000 रन पूरे कर लिए हैं। 

जानकारी के लिए बता दें, कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने इस मुकाबले में 34 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 34 रन बनाए थे।