
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में रविवार को आंतकियों और सुरक्षाबलों के बीच झड़प हुई। दरअसल, कठुआ जिले के हीरानगर में सुरक्षाबलों को आतंकी के छिपे होने की जानकारी मिली थी। इसके बाद इलाके में बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया था। यहां पर सुरक्षाबलों ने 3 से 4 आतंकियों को स्पॉट किया। इसके बाद सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई।
बता दें, भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे क्षेत्रों में संदिग्ध देखे जाने के बाद सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरु किया है। सुरक्षाबलों को इन क्षेत्रों में आतंकियों के छिपे होने का संदेह है। इससे पहले हरीनगर इलाके के सानियाल गांव से एक पति-पत्नी जंगली इलाकों में लकड़ियां लेने गए थे। इस दौरान जंगल से लौटते समय पति-पत्नी को पांच आतंकियों ने घेर लिया। जैसे-तैसे करके दोनों पति पत्नी ने अपनी जांच बचाकर आतंकियों के चंगुल से निकल गए। इसके बाद पति-पत्नी सानियल गांव पहुंचे। उन्होंने सुरक्षाबलों को जंगल में आतंकियों के होने की जानकारी दी।
इस जानकारी के आधार पर जम्मू कश्मीर पुलिस स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप फौरन सक्रिय हो गई। उन्होंने अन्य सुरक्षाबलों के साथ मिलकर पूरे जंगल को चारों ओर से सील कर दिया। इसके बाद सुरक्षाबलों ने वाहन सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान जंगल में कुछ राउंड फायरिंग भी हुई। जंगल क्षेत्र को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। फिलहाल, क्षेत्र में फायरिंग बंद है।
जानकारी के मुताबिक, जंगल के घने क्षेत्रों में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। इस वजह से उम्मीद जताई जा रही है कि यह ऑपरेशन लंबे समय तक चल सकता है। सूत्रों के अनुसार, सोमवार की सुबह आतंकियों की तलाश में सुरक्षा बल दोबारा इस जंगल में ऑपरेशन शुरू करेंगे।