कटरा से जम्मू जा रही तीर्थयात्रियों से भरी बस खाई में गिरी, रेस्क्यू ऑपरेशन हुआ शुरू, जम्मू SSP ट्रैफिक का आया बयान

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू और कश्मीर के मांडा इलाके में शनिवार शाम को बड़ा हादसा हो गया है। कटरा से जम्मू जा रही तीर्थयात्रियों की एक बस मांडा इलाके के पास खाई में गिर गई। जिसके बाद बचाव अभियान शुरू किया गया। हताहत की खबर नहीं है। बताया जा रहा है कि बस डिसबैलेंस हो होकर खाई में गिरी है। इस घटना में कई लोग घायल भी हुए हैं।

मामले पर जम्मू SSP ट्रैफिक का बयान आया है। उन्होंने कहा है कि 19 के करीब लोग सवार थे। लगभग सभी यात्रियों को रेस्क्यू कर लिया गया है। हादसे में 17 लोग घायल हैं।

SSP ट्रैफिक फिजल कुरैशी का बयान 

जम्मू SSP ट्रैफिक फिजल कुरैशी ने कहा- बस कटरा से जम्मू आ रही थी। इसमें 19 के करीब लोग सवार थे। लगभग सभी यात्रियों को रेस्क्यू कर लिया गया है। हादसे में 17 लोग घायल हैं।