
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग यानी आईपीएल के 18वें सीजन की शुरुआत होने वाली है। टूर्नामेंट का आगाज गत चैंपियन कोलकाता नाईट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से भिड़ंत से होगी। बता दें, पिछले सीजन के खिताबी जंग में केकेआर ने सनराइजर्स हैदराबाद को मात देकर ट्रॉफी अपने नाम की थी।
टूर्नामेंट के इस सीजन में आरसीबी की कप्तान रजत पाटिदार के हाथों में है। वहीं, केकेआर की कमान अजिंकेय रहाणे संभाल रहे हैं। ऐसे में केकेआर इस सीजन में अपना चौथा खिताब जीतना चाहेगी। तो दूसरी तरफ आरसीबी खाता खोलने के इरादे से उतरेगी। लेकिन इस बीच एक ऐसा रिकॉर्ड सामने आया जो कि दोनो टीमों की टेंशन बढ़ा सकता है।
दरअसल, जब से आईपीएल की शुरुआत हुई है तब से लेकर अब तक टूर्नामेंट के कुल 17 सीजन खेले जा चुके हैं। इन 17 सीजन में केवल 6 बार ही ऐसा हुआ है जब ओपनिंग मैच खेलने वाली टीमें ट्रॉफी अपने नाम करने में सफल हुई है। और तो और इसमें भी तीन बार ओपनिंग मैच जीतने वाली टीम चैंपियन बनी है। वहीं, तीन बार ओपनिंग मैच हारने वाली टीम को खिताबी जंग में सफलता मिली है।
ऐसे में ये आंकड़े टूर्नामेंट का ओपनिंग मैच खेलने वाली दोनों टीमों की टेंशन बढ़ा सकते हैं। इसी वजह से रहाणे और रजत दोनों को ही इस सीजन में काफी सतर्क रहने की जरूरत होगी।
ओपनिंग मैच खेलने वाली टीमों के जीत-हार के आंकड़े
कितनी बार जीते – 6 बार (2011, 2014, 2015, 2018, 2020, 2023)
ओपनिंग जीतने वाली टीम – 3 बार (2011, 2014, 2018)
ओपनिंग हारने वाली टीम – 3 बार (2015, 2020, 2023)