एसएएफ के जवानों पर प्राणघातक हमले का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

Satna News: दो महीने पहले एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने रामपुर बाघेलान आए एसएएफ की क्यूआरएफ कंपनी के दो जवानों पर लाठी-डंडों से प्राणघातक हमला करने वाले मुख्य आरोपी बादल सिंह सिंगरौल निवासी जमुना को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है।

गौरतलब है कि एसएएफ 9वीं बटालियन के जवान चन्द्रेश पुत्र गिरजा शंकर शुक्ला 32 वर्ष निवासी अमिली, जिला-प्रयागराज (यूपी) और हेमराज तिवारी, बीते 2 दिसम्बर 2024 को बटालियन के एएसआई रामेश्वर शुक्ला के बेटे की शादी में शामिल होने के लिए बाइक से रामपुर बाघेलान पहुंचे थे, जहां मैरिज गार्डन का पता पूंछने के दौरान एक बोलेरो बगल से धूल उड़ाते हुए निकली तो एसएएफ के जवानों ने आपत्ति जताई। इस बात से नाराज होकर बोलेरो चालक बादल और उसके साथी ने गाड़ी से उतरकर हमला कर दिया।

मेडिकल रिपोर्ट पर बढ़ी हत्या के प्रयास की धारा

आरोपियों ने लाठी-डंडों से जमकर मारपीट की, जिसमें चन्द्रेश व हेमराज बुरी तरह घायल हो गए। हेमराज को गंभीर हालत के चलते रीवा से जबलपुर रेफर कर दिया गया था, जहां वह 15 दिन तक भर्ती रहा। दोनों पीडि़तों की मेडिकल रिपोर्ट प्राप्त होने पर मारपीट के प्रकरण में हत्या की कोशिश की धारा बढ़ाते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई।

मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर आरोपी बादल को घेराबंदी कर पकड़ लिया गया, जिससे पूछताछ कर घटना में प्रयुक्त गाड़ी और उसके साथी तक पहुंचने के प्रयास किए जा रहे हैं। आरोपी बादल पर नशीले सिरप की तस्करी, डिग्री कॉलेज के गार्ड की बंदूक छीनकर फायरिंग और मारपीट के अलावा प्राइवेट वाहन में पुलिस की फ्लैश लाइट लगाकर रील बनाने के कई गंभीर मामले अलग-अलग थानों में दर्ज हैं। एक प्रकरण में तो हाई कोर्ट से अग्रिम जमानत पर बाहर था।