
Mumbai News. महाराष्ट्र लोकसेवा आयोग (एमपीएससी) के माध्यम से टेक्निकल कोर्स की परीक्षाएं भी मराठी भाषा में आयोजित की जाएंगी। राज्य में एमपीएससी की टेक्निकल कोर्स की परीक्षाओं के लिए मराठी भाषा में किताबें तैयार की जाएंगी। सरकार इसके लिए एमपीएससी के साथ मिलकर समयबद्ध कार्य योजना तैयार करेगी। विधान परिषद में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने यह जानकारी दी। बुधवार को विधान परिषद में प्रश्नकाल के दौरान शिवसेना (उद्धव) के सदस्य मिलिंद नार्वेकर ने इस बारे में सवाल पूछा था। इसके जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि एमपीएससी की परीक्षाएं मराठी और अंग्रेजी भाषा में होती हैं। लेकिन कृषि इंजीनियरिंग जैसे पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं केवल अंग्रेजी में आयोजित की जाती हैं। क्योंकि इस पाठ्यक्रम की मराठी में किताबें उपलब्ध नहीं है। यह मामला बॉम्बे हाईकोर्ट के औरंगाबाद खंडपीठ के समक्ष भी गया था। लेकिन अब केंद्र सरकार की नई शिक्षा नीति के तहत राज्य में इंजीनियरिंग की पढ़ाई मराठी में भी होगी। इसलिए एमपीएससी की टेक्निकल कोर्स की परीक्षा अंग्रेजी के साथ ही मराठी में आयोजित होगी।