
डिजिटल डेस्क, भोपाल। एमपी के मौसम में लगातार बदलाव नजर आ रहे हैं। बीते कई दिनों से प्रदेश के कई सारे हिस्सों में बारिश देखने को मिली थी साथ ही ओले भी गिरे थे। इसके अलावा वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के साथ-साथ दो साइक्लोनिक सिस्टम का असर भी आज कम होता नजर आ रहा है। जिसके चलते भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन, नर्मदापुरम संभाग के अलावा भी कई सारे शहर हैं जहां पर मौसम साफ ही रहेगा और तेज धूप देखने को मिलेगी। इसके अलावा रीवा, सीधी, मऊगंज के अलावा अन्य राज्यों में भी 40 से 50 किमी प्रति घंटे की स्पीड से आंधी देखने को मिल सकती है।
कब से एक्टिव होगा नया सिस्टम?
मौसम विभाग के मुताबिक, वर्तमान में एक्टिव सिस्टम 22 मार्च तक रहेगा और 24 मार्च के बाद ही दूसरा वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव हो सकता है। इस सिस्टम के एक्टिव होने से एमपी की कई सारी जगहों का मौसम बदल सकता है। आने वाले एक दो दिनों में दिन और रात का तापमान भी बढ़ सकता है। शनिवार को मौसम भी साफ रहने की संभावना है और कहीं भी बारिश होने की संभावना भी नहीं जताई गई है।
कहां का मौसम साफ?
प्रदेश में बीते हुए मौसम के बारे में जानें तो, 20 से ज्यादा जिलों के मौसम में बदलाव नजर आए हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, कई जिलों में बिजली और ओलावृष्टि की खबर भी सुनाई दी है, जिसमें डिंडौरी, दमोह, मंडला, अनूपपुर के अलावा भी कुछ जिले शामिल हैं। साथ ही कई सारे जिलों का मौसम भी बदला हुआ नजर आया है। जिसमें, सागर, बालाघाट, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, उमरिया, सिंगरौली, उत्तर शहडोल के अलावा भी कई अन्य जिले शामिल थे।
कैसा रह सकता है प्रदेश का तापमान?
मौसम विभाग के मुताबिक, गर्मी का असर दिन पर दिन बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। कुछ इलाकों में लू भी देखने को मिल सकती है। साथ ही कई सारे शहरों का तापमान 40 डिग्री तक पहुंच सकता है। आने वाले तीन चार महीनों तक तेज गर्मी का असर झेलना पड़ेगा।