एमजी मोटर ने भारत में पेश की इलेक्ट्रिक स्पोर्ट कार Cyberster, 3.2 सेकंड में मिलेगी 100 किमी/घंटा की रफ्तार

Bhaskar Jabalpur
Bhaskar Jabalpur

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया (JSW MG Motor India) ने भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 (India Mobility Expo 2025) में अपनी नई इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार साइबरस्टर (Cyberster) को लॉन्च कर दिया है। आपको बता दें कि, साइबरस्टर ‘MG सेलेक्ट’ नामक एक नए ब्रांड के तहत पहला मॉडल है। यह स्पोर्ट्स कार महज 3.2 सेकंड में 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। आइए जानते हैं इस कार से जुड़ी अन्य डिटेल…

डिजाइन और स्टाइल

यूरोपीय बाजार में ये कार पहले से ही मौजूद है। यह कार देखने में काफी स्टाइलिश है और इसका डिजाइन 1960 के दशक के एमजी बी रोडस्टर से प्रेरित है। इसमें डीआरएल के साथ स्लीक एलईडी हेडलाइट्स, एक स्कल्प्टेड बोनट और स्प्लिट एयर इनटेक मिलता है। वहीं कार के पिछले हिस्से में एक कनेक्टेड एलईडी स्ट्रिप देखने को मिलती है। यहां बाएं और दाएं तीर के आकार की टेल लाइट और एक आक्रामक स्प्लिट डिफ्यूजर दिए गए हैं। इसमें 19 से 20 इंच साइज में डायमंड-कट अलॉय व्हील दिए गए हैं।

इंटीरियर और फीचर्स

इस कार में बड़ा डैशबोर्ड लेआउट देखने को मिलती है, जिसमें तीन स्क्रीन दी गई हैं। इसमें वायरलेस एंड्रायड ऑटो और एप्पल कार प्ले कनेक्टिविटी फीचर मिल जाता है। इसमें इन-बिल्ट 5G, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8155 चिप, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और वायरलेस चार्जिंग की सुविधा दी गई है। इसके अलावा इसमें ड्राइवर की तरफ एक वर्टिकल स्टैक्ड इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसमें डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड सीटें और प्रीमियम बोस ऑडियो सिस्टम दिया गया है। साथ ही सुरक्षा के लिहाज से इसमें मल्टीपल एयरबैग, लेवल-2 एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) आदि सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।

बैटरी और रेंज

MG साइबरस्टर 77kWh बैटरी पैक (110mm मोटाई) के साथ आती है और इसमें प्रत्येक एक्सल पर दो ऑयल-कूल्ड मोटर लगे हैं, जो ऑल-व्हील-ड्राइव (AWD) कॉन्फिगरेशन प्रदान करते हैं। यह पावरट्रेन 510hp और 725Nm का पीक टॉर्क देता है। कंपनी का दावा है कि यह 3.2 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकता है। साथ ही यह एक बार चार्ज करने पर अधिकतम 580 किमी की रेंज प्रदान करती है।