‘उनकी बहादुरी को सलाम..’, सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर बोले अक्षय कुमार, तारीफ में पढ़े कसीदे

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर 15 जनवरी की रात एक अनजान शख्स ने घुसकर जानलेवा हमला किया था। सैफ अपने परिवार को बचाने के लिए आगे आए थे, इसी दौरान हमलावर ने उन पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए थे। सैफ की इसी बहादुरी की उनके सह-कलाकार अक्षय कुमार ने तारीफ की है।

अपनी अपकमिंग फिल्म स्काई फोर्स को लेकर अक्षय इन दिनों सुर्खियों में हैं। फिल्म के प्रमोशनल इवेंट के दौरान उन्होंने सैफ पर हुए जानलेवा हमले को लेकर बात की। अक्षय ने कहा, ‘ये बहुत अच्छा है कि वो सुरक्षित हैं। ये बहुत अच्छा है। हम खुश हैं। पूरी इंडस्ट्री इस बात से खुश है कि वो सुरक्षित हैं।’

उन्होंने सैफ की तारीफ करते हुए कहा, ‘ये उनकी बड़ी बहादुरी थी कि उन्होंने अपने परिवार की रक्षा की और इसके लिए मैं उन्हें सलाम करता हूं। मैंने उनके साथ एक फिल्म की है मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी, लेकिन अगली बार अगर हम साथ काम करेंगे तो दो खिलाड़ी फिल्म बनाएंगे।’

बता दें कि अक्षय कुमार की फिल्म स्काई फोर्स 24 जनवरी को रिलीज हो रही है। यह एक्शन पैक्ड फिल्म साल 1965 के भारत-पाकिस्तान हवाई युद्ध में पाकिस्तान के सरगोधा एयरबेस पर भारत के जवाबी हमले पर बेस्ड है। फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा वीर पहाड़िया लीड रोल में हैं। वीर स्काई फोर्स से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं। इसके साथ ही फिल्म में सारा अली खान और निमरत कौर भी अहम किरदार अदा करते नजर आएंगी।