इस वीकेंड आलू-प्याज के नहीं बल्कि परिवार को खिलाइए ब्रेड के चटपटे पकोड़े, बच्चों के साथ बड़ों को भी आ जाएगा मजा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। क्या आप भी इस वीकेंड अपने परिवार को खिलाने के बार में सोच रहे हैं कुछ चटपटा? लेकिन चाहते हैं कम समय में नाश्ता बनाना? अगर हां तो हम आपके लिए काफी टेस्टी और स्पाइसी रेसिपी लेकर आए हैं। वीकेंड में पकोड़े खाने का मजा ही कुछ और होता है। लेकिन कई लोग ज्यादातर आलू या प्याज के ही पकोड़े बनाते हैं। लेकिन क्यों ने इस बार ब्रेड पकोड़ा बनाया जाए? हम आपके साथ मार्केट स्टाइल ब्रेड पकोड़ा बनाने की रेसिपी शेयर करेंगे। चिंता मत करिए ये विधि काफी आसान है। इसे बनाने में ज्यादा समय भी नहीं लगेगा। तो चलिए जानते हैं ब्रेड पकोड़ा बनाने के लिए किन-किन चीजों की जरूरत पड़ती है?

ब्रेड पकोड़ा बनाने के लिए सामग्री

सौंफ – 1 चम्मच

धनिया के बीज – 1 चम्मच

धनिया पाउडर – 1/2 छोटा चम्मच

लाल मिर्च पाउडर – 1/2 छोटा चम्मच

गरम मसाला – 1/4 छोटी चम्मच

काला नमक – 1/2 छोटी चम्मच

अमचूर पाउडर – 1/2 छोटी चम्मच

नमक – 1/2 छोटा चम्मच

कसूरी मेथी – 1/2 छोटी चम्मच

भुना जीरा पाउडर – 1/2 छोटा चम्मच

काली मिर्च पाउडर – 1/4 छोटा चम्मच

तेल – 2 बड़े चम्मच

अदरक- 1 इंच कटा हुआ

हरी मिर्च – 1 कटी हुई

मटर – 2 बड़े चम्मच

आलू – 4 मीडियम

बॉम्बे बेसन – 2 कप

बेकिंग पाउडर – 3/4 छोटी चम्मच

नाम- स्वादानुसार

तेल – 1 बड़ा चम्मच

सैंडविच ब्रेड – 10 स्लाइस

हरी चटनी

लाल मीठी और खट्टी चटनी

तेल – डीप फ्राई करने के लिए

चाट मसाला- छिड़कना के लिए

क्रेडिट- CookingShooking Hindi