इस रंग पंचमी में बनाना चाहते हैं मीठे में कुछ अच्छा, तो शाही टुकड़े की इस आसान रेसिपी को करें ट्राई, सब लोग हो जाएंगे खुश

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। होली के पांच दिन बाद भारत में रंग पंचमी का त्योहार भी बहुत ही शानदार और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। रंग पंचमी के दिन भी कई सारे लोग एक दूसरे को मिलने जाते हैं और रंग लगाकर शुभकामनाएं देते हैं। अगर आप इस रंग पंचमी कुछ अच्छा और शानदार बनाना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए शाही टुकड़ा की रेसिपी लेकर आए हैं। इसको बनाना बहुत ही आसान है और खाने के बाद मीठे में इसको खाकर मन खुश हो जाएगा। तो चलिए इसको घर पर ही बनाने के लिए इसकी रेसिपी और सामग्री जानते हैं। क्योंकि मेहमानों ने खा लिया तो बिना रेसिपी पूछे तो जाएंगे ही नहीं। 

शाही टुकड़ा बनाने के लिए सामग्री

1/2 कप – चीनी

स्वाद के लिए 2 इलायची

गुलाब जल/ केवड़ा जल की कुछ बूंदें

केसर रंग

तेल

2 कप – दूध

इलायची पाउडर

1/4 कप – चीनी

1/4 कप – दूध पाउडर

1 बड़ा चम्मच – मकई का आटा

1 बड़ा चम्मच घी

वीडियो क्रेडिट- Kanak’s Kitchen Hindi