इस बजट सत्र के दौरान विधान भवन में सिर्फ जरूरी काम के लोगों को ही दिया जाएगा प्रवेश- राहुल नार्वेकर

Bhaskar Jabalpur
Bhaskar Jabalpur

Mumbai News. विधानमंडल की कार्यवाही के दौरान विधानभवन में बढ़ती हुई भीड़ को लेकर पिछले दो सत्रों से मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से लेकर विधानसभा अध्यक्ष तक सवाल उठा चुके हैं। लेकिन विधानभवन में बढ़ रही भीड़ पर नियंत्रण नहीं लग पा रहा है। विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने बुधवार को एक बार फिर विधानभवन परिसर में बढ़ती भीड़ पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इसको लेकर विधानसभा और विधान परिषद के सभी सदस्यों को बताया जा चुका है कि वह अपने समर्थकों के साथ विधान भवन नहीं पहुंचे। लेकिन बावजूद इसके भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है। नार्वेकर ने सभी सदस्यों से अपील करते हुए कहा कि वे तय संख्या से ज्यादा पास की मांग विधानसभा कार्यालय से न करें। इसके साथ ही नार्वेकर ने विधानमंडल के अधिकारियों को आदेश दिया की विधान भवन में गुरुवार से सिर्फ जरुरी काम के लिए पहुंच रहे लोगों को ही प्रवेश दिया जाए।

दरअसल विधानसभा अध्यक्ष नार्वेकर से कई मंत्रियों और विधायकों ने शिकायत की कि विधान भवन परिसर में बढ़ती भीड़ के चलते भवन के गलियारे में निकलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा मंत्रियों के केबिन में भी भीड़ दिखाई दे रही है, जिसको लेकर उचित कदम उठाने की जरूरत है। यही कारण है कि नार्वेकर ने सभी सदस्यों को आदेश दिए हैं कि वे अपने समर्थकों के साथ विधान भवन न पहुंचे। ऐसा नहीं है कि विधान भवन में बढ़ती भीड़ पर पहली बार चिंता जाहिर की गई है। पिछले साल मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उन विधायकों को आड़े हाथों लेते हुए कहा था कि हम विधानसभा को बाजार नहीं बना सकते। फडणवीस ने कहा था कि अगर विधान भवन में इतनी भीड़ रहेगी तो इससे सदन का कामकाज प्रभावित होता है। यहां तक कि नागपुर के शीतकालीन सत्र में भी नार्वेकर ने भीड़ का मुद्दा उठाया था।