इस चॉकलेट अपनों को चॉकलेट की जगह दें ये शानदार चॉकलेट केक, जानें इसकी आसान रेसिपी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वैलेंटाइन वीक का तीसरा दिन चॉकलेट डे के तौर पर मनाया जाता है। इस दिन पार्टनर्स एक दूसरे को चॉकलेट देकर स्पेशल फील करवाते हैं। ज्यादातर लोग मार्केट से ही चॉकलेट खरीद कर देते हैं। लेकिन अगर इस बार आप कुछ यूनिक करना चाहते हैं तो अपने हाथों से चॉकलेट केक बना सकते हैं। चिंता मत करिए घर पर चॉकलेट केक बनाना बेहद ही आसान होता है। साथ ही, ज्यादा समय भी नहीं लगेगा। अगर आप अपनों को बेहद खुश करना चाहते हैं तो उनके लिए खुद ही चॉकलेट केक बनाएं। इसलिए आज हम आपके लिए चॉकलेट केक बनाने की काफी आसान रेसिपी लेकर आए हैं। तो चलिए टेस्टी और शानदार चॉकलेट केक बनाने की  सामग्री और रेसिपी के बारे में जानते हैं। अपने हाथों से बनाएंगे तो चॉकलेट डे और ज्यादा अच्छा हो जाएगा। 

चॉकलेट केक बनाने के लिए सामग्री

जैतून का तेल – 1/4 कप (50 मिली)

ब्राउन शुगर – 1/2 कप (80 ग्राम)

दूध – 3/4 कप

सिरका – 1/2 बड़ा चम्मच

रिफाइंड आटा – 1 कप (125 ग्राम)

कोको पाउडर – 1/4 कप (20 ग्राम)

बेकिंग पाउडर – 3/4 छोटा चम्मच

बेकिंग सोडा – 1/4 छोटा चम्मच

चॉकलेट स्प्रेड के लिए

चीनी पाउडर – 1/2 कप (80 ग्राम)

कोको पाउडर – 1/4 कप (20 ग्राम)

दूध – 1/4 कप (50 मिली) + 4 बड़ा चम्मच

जैतून का तेल – 1/4 कप (50 मिली)

चॉको चिप्स

वीडियो क्रेडिट- NishaMadhulika