इंटरनेशनल विमेंस डे के मौके पर एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने एक्सीलेंट वुमन बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट्स को किया सम्मानित

डिजिटल डेस्क, इंदौर। टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) की यूनिट एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर एक्सीलेंट वुमन बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट्स को सम्मानित है। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बैंक ने इंदौर में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में मध्य प्रदेश की पांच महिला बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट्स को सम्मानित किया, जिन्होंने बेहतरीन परफार्मेंस देकर अपने क्षेत्र में ग्राहकों को बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए हर संभव प्रयास किए।

कार्यक्रम में पांच महिला बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट्स सुहानी सरसिया, कर्मणी गहलोत, एकता राय, अंशुल जैन और सुधा चौधरी को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया, क्राइम ब्रांच इंदौर, जिला पंचायत के सीईओ, सिद्धार्थ जैन (आईएएस) मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

श्रुति ठकराल, सीएचआरओ, एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने कहा कि, “एयरटेल पेमेंट्स बैंक में हम मानते हैं कि कार्यक्षेत्र में महिलाओं को सशक्त बनाना वित्तीय समावेशन और आर्थिक विकास की दिशा में एक बेहतरीन प्रयास है। हमारी महिला बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट्स बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध कराने के साथ- साथ अपने समुदाय में वित्तीय स्वतंत्रता की प्रेरणा भी बनती हैं। मुझे खुशी है कि बैंक पूरे देश में 1,00,000 से भी ज्यादा महिला बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट्स के साथ काम कर रहा है। इस अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर हम उन्हें सही प्रशिक्षण, जरूरी संसाधन और बेहतरीन मौके देने के अपने संकल्प को दोहराते हैं, ताकि वे आगे बढ़ सकें।”