इंग्लैंड ने भारत को दिया 249 रन का टारगेट, बटलर और बेथेल की फिफ्टी, डेब्यूटेंट हर्षित राणा ने झटके तीन विकेट

डिजिटल डेस्क, नागपुर। भारत और इंग्लैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज नागपुर में खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए इंग्लिश टीम ने 248 रन बनाए और टीम इंडिया को 249 रनों का टारगेट दिया।

मेहमान टीम की तरफ से कप्तान जोस बटलर ने 52 और जैकब बेथेल ने 51 रनों की पारी खेली। इसके अलावा फिल सॉल्ट ने भी 26 गेंदों पर 43 रनों की तेजतर्रार पारी खेली। वहीं भारत की तरफ से डेब्यूटेंट हर्षित राणा और रवींद्र जडेजा ने 3-3 विकेट झटके। उनके अलावा करीब डेढ़ साल बाद वनडे टीम में वापसी कर रहे मोहम्मद शमी को एक सफलता मिली। स्पिनर अक्षर पटेल और कुलदीप यादव के खाते में भी एक-एक विकेट गए।

कुछ समय बाद भारतीय पारी की शुरूआत होगी। बता दें कि 19 फरवरी से शुरु होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी को देखते हुए यह सीरीज काफी अहम मानी जा रही है।

इंग्लैंड की अच्छी शुरुआत

पहले बैटिंग करने उतरी इंग्लैंड टीम की शुरुआत काफी अच्छी रही। ओपनर फिलिप सॉल्ट और बेन डकेट ने तेजी से रन बनाए। खासकर फिलिप साल्ट ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर खबर ली। दोनों ने महज 8 ओवर में 75 रन बोर्ड पर लगा दिए।

इंग्लैंड को पहला झटका फिलिप साल्ट (43) के रुप में लगा। उन्हें विकेटकीपर केएल राहुल ने श्रेयस अय्यर के थ्रो पर आउट किया। साल्ट के पवेलियन रवाना होने के बाद बेन डकेट भी ज्यादा देर तक नहीं टिक पाए। वह 32 रन बनाकर हर्षित राणा का शिकार बने। इसी ओवर में राणा ने इंग्लैंड को एक और झटका दे दिया। इस तरह केवल दो रनों के अंदर तीन विकेट गंवाकर मेहमान टीम दबाव में आ गई।

इसके बाद जोस बटलर और जेकथ बेथेल ने समझदारी भरी बल्लेबाजी कर टीम को 180 रनों तक पहुंचाया। उनके अलावा कोई भी इंग्लिश बल्लेबाज ज्यादा देर तक भारतीय गेंदबाजों के सामने नहीं रुक पाया और पूरी टीम 248 रनों पर ऑलआउट हो गई।

पहला वनडे खेल रहे यशस्वी

इस मैच से हर्षित राणा के साथ युवा स्टार बैटर यशस्वी जायसवाल ने भी अपना वनडे डेब्यू किया है। मैच से पहले कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें और हर्षित को मोहम्मद शमी ने डेब्यू कैप प्रदान की। बता दें कि टीम इंडिया के सबसे बड़े खिलाड़ी विराट कोहली यह मुकाबला नहीं खेल रहे हैं। उनके घुटने में इंजरी है। कप्तान रोहित ने इसकी जानकारी दी।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत – रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, हर्षित राणा और मोहम्मद शमी।

इंग्लैंड – जोस बटलर (कप्तान), फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रूक, लियम लिविंगस्टन, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद और साकिब महमूद।