
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बीपीएससी छात्रों के समर्थन में बीते दो दिनों से बैठे जन सुराज अभियान के प्रमुख प्रशांत किशोर की शनिवार रात करीब 8 बजे तबीयत बिगड़ गई। पटना के मेडिवेरसल हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने उनके स्वास्थ्य की जांच की। इसके बारे में मीडिया को बताते हुए डॉक्टर ने कहा कि उन्हें डिहाइड्रेशन हो रहा है। हम लोगों ने उन्हें 2-3 लीटर पानी पीने की सलाह दी है। साथ ही ठंड के मौसम में सावधानी बरतने की सलाह दी है।
डॉक्टरों ने बताया कि उनके गले में थोड़ी खराश है, जिसके लिए हमने उन्हें गार्गलिंग करने को कहा है। बाकी उनका स्वास्थ्य अभी ठीक है, लेकिन सावधानी बरतने की आवश्यकता है। डॉक्टर के मुताबिक प्रशांत किशोर को डिहाइड्रेशन की समस्या है और उन्हें पानी लगातार पीना चाहिए। उनका शुगर लेवल भी लो है, हालांकि अभी वह नॉर्मल है। डॉक्टरों ने कहा है कि पीके का ठंड में लगातार बैठना या सोना उनके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है।
बता दें कि बीपीएससी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर पटना के गांधी मैदान में गांधी प्रतिमा के सामने आमरण अनशन पर बैठे जनसुराज पार्टी चीफ प्रशांत किशोर को पटना जिला प्रशासन ने शुक्रवार को नोटिस जारी किया है। जिसमें उन्हें गांधी मैदान खाली करने का निर्देश दिया गया है और ऐसा न करने पर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की भी चेतावनी दी है। इस पर प्रशांत किशोर ने कहा कि प्रशासन द्वारा जारी किए गए नोटिस पर जवाब दे दिया गया है।
उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “हमें जो नोटिस प्रशासन ने दिया था, उसका पहले ही जवाब दे दिया है। गांधी मैदान में सार्वजनिक स्थान पर बैठने पर कोई प्रतिबंध नहीं है। हम हीरो बनने के लिए नहीं बैठे हैं, बल्कि हमें जो अधिकार है, उसी का उपयोग कर रहे हैं। बिहार के हर नागरिक को यहां बैठने का अधिकार है। हम तब तक यहां बैठेंगे, जब तक हमारी मुख्य मांगें पूरी नहीं होतीं। हमारी सबसे बड़ी मांग यह है कि बिहार के युवाओं के साथ पिछले दस सालों से जो अन्याय हो रहा है, उस पर सरकार को जागना चाहिए।”