आबकारी विभाग की टीम ने तीन स्थानों से 29 हजार रुपए की अवैध शराब की जप्त

Panna News: जिले में अवैध शराब के विरुद्ध लगातार संचालित सघन अभियान अंतर्गत सहायक जिला आबकारी अधिकारी शंभू दयाल सिंह जाटव के नेतृत्व में आबकारी टीम द्वारा तीन स्थानों से अवैध शराब पकडी गई है। अजयगढ थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर एवं अवैध शराब जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध अपराधिक प्रकरण दर्ज किए गए। आबकारी उपनिरीक्षक वृत्त पन्ना एवं अजयगढ मुकेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि अवैध शराब के विरुद्ध चल रहे अभियान के तहत पूरे जिले में मुखबिरों के तंत्र को सक्रिय कर अवैध शराब के निर्माण, भंडारण, विक्रय और परिवहन संबंधी सूचनाएं प्राप्त की जा रही है। इस क्रम में थाना अजयगढ के ग्राम भुजबई में एक ढाबे से आरोपी अजय सिंह के आधिपत्य से 9 किंगफिशर बीयर की बोतल कीमती 1800 रुपए, 13 पाव गोवा व्हिस्की अंग्रेजी शराब कीमती 1755 रूपये और 37 पाव देशी मदिरा सादा कीमती 2775 रुपए जप्त की गई।

इसके बाद ग्राम सिंहपुर में आशा साहू के रिहायशी मकान में जलती हुई भट्टी पर महुआ से कच्ची शराब बनाई जा रही थी जिसमें लगभग 4 लीटर कच्ची शराब कीमती 600 रुपए, 9 डिब्बों में लगभग 135 किग्रा महुआ लाहन कीमती 13500 रुपए और कच्ची शराब बनाने के उपकरण जप्त किए गए। ग्राम बरियारपुर में आरोपी दीना केवट के कब्जे से 6 डिब्बों में 90 लीटर महुआ लाहन कीमती 9000 रुपए जप्त कर अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। तीनों आरोपियों के विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34 के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया गया। इस कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी शंभू दयाल सिंह जाटव, आबकारी उपनिरीक्षकद्वय हरीश पाण्डेय और विक्रांत जैन, आरक्षक कुलदीप जाटव, नगर सैनिक कौशल्या बाई, फोटोलाल और सुशांत सिंह शामिल रहे।