
डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र में कुछ ही दिनों बाद विधानसभा चुनाव होने है। इसके लिए राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है। राज्य में आचार संहिता भी लागू हो गई है। इस बीच उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना के नेता आदित्य ठाकरे की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है। दरअसल, उन पर आचार संहिता भंग करने का आरोप लगाया गया है। उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है।