आईसीसी ने जारी की चैंपियंस ट्रॉफी के टिकट की प्राइस लिस्ट, लेकिन भारतीय टीम के फैंस को करना होगा इंतजार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईसीसी के मिनी वर्ल्ड कप कहे जाने वाले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आगाज होने में अब एक महिने से भी कम का वक्त बचा हुआ है। बता दें, टूर्नामेंट की शुरुआत 19 फरवरी से होनी है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने इस बार मेजबानी की जिम्मेदारी पाकिस्तान को सौंपी है। लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान में मैच खेलने से साफ मना कर दिया था। बहरहाल टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में अपने सभी मैच हाईब्रिड मॉडल के तहत दुबई के मैदान में खेलेगी। 

टूर्नामेंट की शुरुआत के पहले आईसीसी ने इसके टिकट को लेकर बड़ी जानकारी साझा की है। आईसीसी ने अपने आधिकारीक सोशल मीडिया पर बताया कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के टिकट कल यानी मंगलवार 28 जनवरी से बिकने शुरु हो जाएंगे। हालांकि, आईसीसी ने अब तक सिर्फ पाकिस्तान में आयोजित होने वाले मुकाबलों के लिए टिकट की जानकारी दी है।

उन्होंने बताया कि फैंस 28 जनवरी से पाकिस्तान के रावलपिंडी, काराची और लाहौर में खेले जाने वाले 10 मैचों के टिकट बुक कर सकेंगे। लेकिन जैसा की आप जानते हैं भारत अपने सभी मैच दुबई में खेलने वाला है। जिसे लेकर आईसीसी ने कहा है कि भारत के सभी मैचों के टिकट की जानकारी जल्द ही जानकारी दी जाएगी। 

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मैचों के टिकटों की बात करें तो, 5 मार्च को खेले जाने वाले सेमीफाइनल मैच में वीवीआईपी टिकट (ग्राउंड फ्लोर न्यू पवेलियन) का दाम 20000 पाकिस्तानी रुपए हैं। वहीं, गैलरी के लिए 25 हजार, तो वीआईपी टिकट 12000 पाकिस्तानी रुपए की है। इसके अलावा प्रीमियम टिकट 7000, फर्स्ट क्लास और जनरल टिकट क्रमशः 4500 और 2500 पाकिस्तानी रुपए हैं।