
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मेगा ऑक्शन को लेकर बढ़ रहा सस्पेंस अब आखिरकार खत्म हो गया है। आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मंगलवार 5 नवंबर को मेगा ऑक्शन के डेट्स और वेन्यू का ऐलान कर दिया है। साझा की गई जानकारी के मुताबिक, इस सीजन का मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को साउदी अरब के जेद्दा शहर में आयोजित किया जाएगा। बता दें, हाल ही में एएनआई ने संभावित तारीख और वेन्यू की घोषणा की थी। उनके मुताबिक इसी तारीख पर साउदी की राजधानी में इस इवेंट का आयोजन किया जाना था।