आईपीएल के लिए साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर ने छोड़ा पीएसएल, नाराज पाकिस्तान बोर्ड ने भेजा कानूनी नोटिस

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। साउथ अफ्रीकी ऑलराउंडर कॉर्बिन बॉश ने आईपीएल खेलने के लिए पाकिस्तान की सुपर लीग छोड़ने का निर्णय लिया है। उन्हें मुंबई इंडियन ने अपने स्कवॉड में शामिल किया है। वहीं बॉश के इस फैसले से नाखुश पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें कानूनी नोटिस भेजा है। जिसमें पीसीबी ने बॉश पर कॉन्ट्रैक्ट के नियमों को तोड़ने का आरोप लगाया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि कॉर्बिन बॉश अपने निर्णय पर जबाव दें।

पाकिस्तान की स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएसएल की फ्रेंचाइजियों को बॉश के अलावा और भी कई खिलाड़ियों के पीएसएल छोड़ने का डर लग रहा है। उनका कहना है कि यदि पीसीबी बॉश पर कोई कानूनी कार्रवाई नहीं करते तो भविष्य में और भी खिलाड़ी पीएसएल के लिए साइन करने के बावजूद मौका मिलने पर आईपीएल जा सकते हैं। इसकी वजह है पीएसलएल के मुकाबले आईपीएल में मिलने वाला पैसा। बता दें कि किसी खिलाड़ी के चोटिल होने पर उन खिलाड़ियों को IPL फ्रेंचाइजी में शामिल किया जाता है, जो ऑक्शन में नहीं बिके हैं। खिलाड़ी भी अन्य लीगों की तुलना में IPL को ज्यादा प्राथमिकता दे रहे हैं।

मुंबई इंडियन में शामिल हुए बॉश

लिजाड विलियम्स के चोटिल होने के बाद मुंबई इंडियंस ने कॉर्बिन बॉश को टीम में शामिल किया है। इसके बाद कॉर्बिन ने पीएसएल से हटने का फैसला लिया है। उन्हें जनवरी में हुए PSL ड्राफ्ट में पेशावर जल्मी ने खरीदा था। बता दें कि PSL और IPL एक साथ ही खेला जाएगा। IPL जहां 22 मार्च से 25 मई तक चलेगा, जबकि PSL 11 अप्रैल से 18 मई तक खेला जाएगा।

बॉश का इंटरनेशनल करियर

कॉर्बिन बॉश अब तक तीन इंटरनेशनल में मैच खेल चुके हैं। उन्होंने पिछले साल दिसंबर में पाकिस्तान के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था। इसके बाद दिसंबर में ही उन्होंने पाकिस्तान के ही खिलाफ टेस्ट मैचों में डेब्यू किया था। इसके अलावा बॉश SA20 और CPL जैसी लीग में भी खेल चुके हैं। साउथ अफ्रीका टी-20 लीग में वह तीन टीमों से 14 मैच खेल चुके हैं। नमें 13 विकेट लेने के साथ ही 78.94 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं।