
Chhindwara News: सोमवार को हुई समय सीमा की बैठक में कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने अवैध उत्खनन पर अधिकारियों को फटकार लगाई। बैठक में राजस्व और खनिज अधिकारियों को निर्देशित करते हुए अवैध उत्खननकर्ताओं के विरुद्ध प्रभारी कार्रवाई करने के लिए कहा।
बैठक में कलेक्टर श्रीसिंह ने कहा कि माइनिंग ऑफिसर अपनी टीम के साथ और सभी एसडीएम को अपने अपने क्षेत्र में संचालित सभी ईंट भट्टों की जांच कर यह देखेंगे कि भट्टों में उपयोग हो रहा कोयला वैध है या नहीं। बिल, बाउचर्स नहीं मिलने और खनिज का अवैध भंडारण पाए जाने पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं।
कलेक्ट्रेट सभागृह में हुई बैठक में कलेक्टर श्रीसिंह ने कहा कि परीक्षाओं में नकल बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जायेगी। सत्र के प्रारंभ से ही जिला प्रशासन द्वारा शिक्षा की गुणवत्ता पर फोकस किया गया है, परीक्षा भी गुणवत्तापूर्ण हो। नकल का एक भी प्रकरण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कलेक्टर प्रतिनिधि प्रश्नपत्रों की गोपनीयता सुनिश्चित रखें। उडऩदस्ता दल मॉनिटरिंग ठीक ढंग से करें। परीक्षा में ड्यूटीरत सभी शासकीय सेवक समय पर अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए बोर्ड परीक्षाओं का निर्बाध और सुचारू संचालन सुनिश्चित कराएं।
सीएमएचओ,सिविल सर्जन को नोटिस
जिला अस्पताल में डब्ल्यू.सी.एल. परासिया के माध्यम से प्राप्त मैमोग्राफी मशीन का संचालन अभी तक शुरू नहीं होने पर कलेक्टर श्री सिंह ने कड़ी नाराजगी जताई और सीएमएचओ व सिविल सर्जन को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं।
अस्पतालों का भी निरीक्षण करने के निर्देश
कलेक्टर श्री सिंह ने अधिकारियों को स्कूलों के निरीक्षण के दौरान संबंधित आंगनबाड़ी केंद्र और स्वास्थ्य केंद्रों का भी निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं।