अलग-अलग घटनाओं में बीते 24 घंटे में तीन लोगों की मौत

Chhindwara News: अलग-अलग घटनाओं में बीते 24 घंटे में तीन लोगों की मौत हो गई। जिसमें दो लोगों की हादसे में जान चली गई, वहीं एक युवक अज्ञात कारणों से फांसी पर झूल गया। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर मामला जांच में रखा है।

घटना-1: हादसे में गई जान

अमरवाड़ा के पास सोमवार शाम अज्ञात वाहन की टक्कर से सिवनी जिले के छपारा निवासी बालके्रश पिता होबेलाल धुर्वे (40) को गंभीर चोट आई थी। जिला अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

घटना-2: करंट से महिला की मौत

कुंडीपुरा थाना क्षेत्र के सिवनी प्राणमोती में खेत में काम करने के दौरान रूपा पति दुर्गेश परतेती (40) करंट से झुलस गई थी। बताया जाता है कि लोहे का पाइप महिला ले जा रही थी। तभी वह बिजली तार से टकरा गया था। पुलिस ने मर्ग दर्ज किया है।

घटना-3: फांसी पर झूला युवक

कुंडीपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम कालूपिपरिया में मंगलवार को 35 वर्षीय युवक सविंद्र पिता गलीचंद कवरेती फांसी पर लटका मिला। कारणों का खुलासा फिलहाल नहीं हो पाया है। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर मामला जांच में रखा है।