अरेस्ट वारंट जारी होने के बाद क्या कहना है नेतन्याहू का? सारे आरोपों को किया खारिज, एक्स पर वीडियो शेयर करके दिया रिएक्शन

Bhaskar Jabalpur
Bhaskar Jabalpur

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मिडिल इस्ट में जारी तनाव के बीच इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने गुरुवार 21 नवंबर को इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू पूर्व रक्षा मंत्री योव गैलेंड और हमास के सैन्य कमांडर के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी कर दिया है। आईसीसी ने इसके बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जिन भी लोगों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किए गए हैं, उन पर गाजा में युद्ध और अक्टूबर 2023 के हमलों को लेकर युद्ध अपराध और मानवता के खिलाफ अपराध के आरोप हैं। इसके अलावा आईसीसी ने प्रधानमंत्री नेतन्याहू पर लगे आरोपों के जांच के भी आदेश दिए हैं। जिसके कुछ समय बाद ही नेतन्याहू ने अपने खिलाफ लगे हुए सारे आरोपों को खारिज कर दिया है। साथ ही एक्स पर पोस्ट करके प्रतिक्रिया दी है।

(खबर में अपडेशन जारी।)