अरविंद केजरीवाल पर हुए हमले को लेकर AAP ने की चुनाव आयोग से शिकायत,आतिशी ने लगाया हत्या की रजी साजिश का आरोप?

Bhaskar Jabalpur
Bhaskar Jabalpur

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक गलियारों में तूफान मचा हुआ है। इस कड़ी में आम आदमी पार्टी ने राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हुए हमले की शिकायत इलेक्शन कमीशन से की है। पार्टी का आरोप है कि चुनावी प्रचार-प्रसार के वक्त केजरीवाल पर कई बार हमला हुआ है।

आपको बता दें कि, आप संयोजक ने हाल ही में यह दावा किया था कि हरि नगर में विपक्षी प्रत्याशियों को पुलिस ने मेरी जनसभा में घुसने दिया और मेरी गाड़ी पर अटैक करवाया। 

यह भी पढ़े –UP सीएम योगी आदित्यानाथ पर AAP नेता गोपाल राय का तंज, कहा – एक बार लोनी जाएं, पता चलेगा नोएडा की सड़कें कैसी हैं

केजरीवाल का इलेक्शन कमीशन पर निशाना

अरविंद केजरीवाल ने इलेक्शन कमीशन पर निशाना साधते हुए कहा कि एक राष्ट्रीय पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उसके नेताओं पर लगातार हमले हो रहे हैं और चुनाव आयोग कुछ भी प्रभावी कदम उठाने में असमर्थ है।

सीएम आतिशी का आरोप

सीएम आतिशी ने कहा कि इस साजिश के पीछे दो खिलाड़ी हैं- एक तो बीजेपी के कार्यकर्ता हैं जो दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में अरविंद केजरीवाल पर हमला करते हैं और उन पर पत्थरबाजी करते हैं, दूसरा खिलाड़ी दिल्ली पुलिस है जो बीजेपी और अमित शाह के अधीन आती है। बीजेपी और दिल्ली पुलिस की मिलीभगत से अरविंद रही है।

यह भी पढ़े –UP सीएम योगी आदित्यानाथ पर AAP नेता गोपाल राय का तंज, कहा – एक बार लोनी जाएं, पता चलेगा नोएडा की सड़कें कैसी हैं