अमेरिका की मनमानी से डरने वाला नहीं चीन! 145% टैरिफ लगने पर जिनपिंग की EU से सहयोग की अपील

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन और अमेरिका के बीच ट्रेड वॉर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। इस बीच चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने शुक्रवार (11 अप्रैल) को यूरोपीय संघ से अपील की है कि उन्हें यूएस की मानमानी के खिलाफ साथ मिलकर खड़ा होना पड़ेगा। दरअसल, अमेरिका ने अब चीन की कुछ चीजों पर 145 परसेंट टैरिफ लगा दिया है। वहीं, ड्रैगन भी डोनाल्ड ट्रंप से डर कर पीछे हटना मंजूर नहीं है। वह यूएस की नई टैरिफ नीति के सामने खड़ा है। 

चीन की अपील

प्रेसिडेंट जिनपिंग ने बीजिंग में स्पेन के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने अपील करते हुए कहा कि यूरोप को अमेरिका की मनमानी व्यापार नीति के खिलाफ मिलकर खड़ा होना चाहिए। साथ ही, अपनी अंतरराष्ट्रीय जिम्मेदारियों से भी पीछे नहीं हटना चाहिए।

स्पेन के राष्ट्रपति ने क्या कहा?

स्पेन के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज का कहना है कि इस ट्रेड वॉर को हमारे आपसी संबंधों के साथ भविष्य के सहयोग में रुकावट नहीं बनने देना चाहिए। सांचेज का मानना है कि स्पेन और यूरोप को चीन के साथ ट्रेड में नुकसान हो रहा है। 

अमेरिका ने बढ़ाया टैरिफ

अमेरिका ने चीन पर 104 परसेंट टैरिफ लगाया था। जिसके बाद चीन ने पलटवार करते हुए 34% टैरिफ को 50 फीसदी बढ़ा दिया। यानी अब अमेरिका पर ड्रैगन ने 84 फीसदी टैरिफ लागू करने का एलान कर दिया है। अमेरिका इतने पर ही नहीं रुका। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन से आयात किए जाने वाले सामान पर 125 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया। अब गुरुवार को व्हाइट हाउस ने कहा कि चीन पर 145 प्रतिशत टैरिफ लगाया गया है। ड्रैगन पर 20 परसेंट एक्स्ट्रा टैरिफ भी लगाया गया है।