
Amrawati News बस स्टैंड रोड पर स्थित मदरसे में पढ़ने वाले एक 13 वर्षीय मासूम बच्चे के साथ कुकर्म करने के मामले में मौलाना सलमान मुफ्ती को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि यह शर्मनाक घटना 2 जनवरी की रात 11 बजे के दौरान हुई, लेकिन रविवार की रात कोतवाली थाने में रिपोर्ट लिखाए जाने के बाद यह घटना सामने आई।
थाने में दर्ज शिकायत में 13 वर्षीय छात्र के पिता ने बताया कि मौलाना सलमान मुफ्ती ने उसे अपने कमरे में बुलाकर दुप्पटे से उसके हाथ-पैर बांधे और उसके मुंह में रुमाल ठूंस दिया। उसके बाद मौलाना ने बच्चे को अपने मोबाइल पर अश्लील वीडियो दिखाए और उसके साथ कुकर्म किया। घटना की शिकायत नाबालिग के पिता ने कोतवाली थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने 5 जनवरी की देर रात मौलाना के खिलाफ धारा 4 (2), 6 (1) व पोक्सो की धारा 8/12 के तहत मामला दर्ज किया। घटना के बाद आरोपी नेर में आयोजित इज्तेमा में शिरकत करने गया था। कोतवाली पुलिस ने नेर पहुंचकर वहां से दुराचारी मौलाना को गिरफ्तार किया।
10 तक रिमांड पर : मामला दर्ज होने के तुरंत बाद दुराचारी मौलाना सलमान मुफ्ती को नेर से गिरफ्तार कर लिया गया। सोमवार को कोर्ट ने आरोपी को 10 जनवरी तक पुलिस कस्टडी रिमांड (पीसीआर) में दिया है। आरोपी से कड़ी पूछताछ जारी है। -गणेश शिंदे, डीसीपी