अमरावती के स्लम एरिया में चली ड्रोन पेट्रोलिंग, जगह-जगह तगड़ा बंदोबस्त

Amrawati News   मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण निपटाने के लिए पुलिस प्रशासन ने तीन दिन पूर्व से ही नाइट पेट्रोलिंग तेज की। साथ ही पुलिस ऑल आउट ऑपरेशन भी चला रही है। सोमवार की रात पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्‌डी समेत तीनों उपायुक्त गणेश शिंदे, सागर पाटील, कल्पना बारवकर व सभी 6 एसीपी ऑन रोड दिखाई दिए।

रात के समय जानेवाले वाहनों की जगह-जगह तलाशी लेने के साथ ही अनावश्यक खुली रहनेवाली दुकानों को बंद कराने के निर्देश दिए। वहीं मनपा के अधिकारियों को साथ लेकर चुनावी प्रचार थमने के बाद जहां कहीं पर भी चुनावी पोस्टर बैनर दिखाई दिए उनको हटाने का काम किया गया। मंगलवार को भी सुबह से दोपहर और शाम से मध्य रात्रि तक सीपी अपने दल बल के साथ ऑन रोड रहे।

पुलिस उपायुक्त गणेश शिंदे ने बताया कि मंगलवार की रात शहर की स्लम बस्तियों में ‘ड्रोन पेट्राेलिंग’ की जा रही है। यह ड्रोन पेट्रोलिंग मंगलवार शाम 6 बजे से ही शुरू हुई। जो देर रात चलती रहेगी। इसके लिए विशेष कर जेवड नगर, बेलपुरा, फ्रेजरपुरा जैसे परिसर को चुना गया है। सोमवार रात पुलिस द्वारा आयुक्तालय क्षेत्र के तहत राजकमल से लेकर तो राजापेठ, नवाथे, बडनेरा तक वहीं पंचवटी चौक से लेकर पठान चौक, जमील कॉलोनी, वलगांव रोड़, चपराशीपुरा आदि रास्तों पर पेट्रोलिंग शुरू रखी थी। नाकाबंदी कर 2200 वाहन की चेकिंग की गई।