अमरपाटन थाना अंतर्गत पड़हा गांव के पास अज्ञात वाहन की ठोकर से युवक मृत

Satna News: अमरपाटन थाना अंतर्गत पड़हा गांव के पास अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि राजेश पुत्र रंगीलाल पटेल 45 वर्ष, निवासी वीरदत्त, अपने चचेरे भाई के साथ रविवार सुबह झिरिया-पगरा थाना रामपुर बाघेलान, में किसी रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में गए थे।

शाम लगभग 5 बजे बाइक से गांव लौटते समय जब पड़हा के पास पहुंचे तो गाड़ी रोककर सडक़ के दूसरी तरफ बाथरूम के लिए चले गए, लेकिन दोबारा रोड़ क्रास करते समय कोई वाहन जोरदार ठोकर मारकर भाग निकला।

इस हादसे में राजेश की घटना स्थल पर मौत हो गई। जब यह दुर्घटना हुई तब उनका चचेरा भाई दूसरी तरफ पान की दुकान पर खड़ा था, जिसने तुरंत पुलिस और परिजनों को यह जानकारी दी।