
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में होली का त्योहार बेहद धूमधाम से मनाया जाता है। सब लोग होली के रंगों में रंग जाते हैं और एक दूसरे को रंग लगाते हैं। इस साल होनी 14 मार्च को मनाई जाएगी। कोई भी त्योहार क्यों न हो हम अक्सर अपनों को फोन कर के या फिर मैसेज भेज कर शुभकामनाएं देते हैं। अगर आप भी कुछ शानदार मैसेज भेज कर अपनों को होली की बधाई देना चाहते हैं तो हम आपके लिए कुछ कमाल के मैसेज लेकर आए हैं। ये मैसेज इतने प्यारे हैं कि सामने वाले का दिन ही खुश होग जाएगा। तो चलिए एक नजर मैसेज पर डालते हैं।
हैप्पी होली
होली के खूबसूरत रंगों की तरह
आपको और आपके पूरे परिवार
को हमारी तरफ से बहुत बहुत रंगों
और भरी उमंगो भरी शुभकामनाएं
होली की शुभकामनाएं !
हैप्पी होली
प्यार का रंग, अपनों का संग कभी न पड़े
आपकी खुशियों में भंग होली की बहुत बहुत
शुभकामनाएं खुशियों से भर जाए आपकी
झोली, मेरी तरफ से आपको मुबारक
हो हैप्पी होली
होली की शुभकामनाएं
रंगों के त्यौहार में सभी रंगों की हो भरमार
ढेर सारी खुशियां से भरा हो आपका संसार
यही दुआ है भगवान् से हमारी हर बार
होली मुबारक हो मेरे यार
होली की शुभकामनाएं
होली का रंग कुछ पलों में धुल जाएगा,
पर दोस्ती और प्यार का रंग नहीं धुल पाएगा,
यही तो है असली रंग हमारी जिदंगी के,
जितना रंगों उतना गहरा होता ही जाएगा।
डिसक्लेमरः इस आलेख में दी गई जानकारी अलग अलग किताब और अध्ययन के आधार पर दी गई है। bhaskarhindi.com यह दावा नहीं करता कि ये जानकारी पूरी तरह सही है। पूरी और सही जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ (डॉक्टर/ अन्य एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें।