अपनों को बेहद क्यूट मैसेज भेजकर दें विमेंस डे की शुभकामनाएं, यहां हैं कुछ बेहतरीन ऑप्शन्स

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंटरनेशनल विमेंस डे 8 मार्च को सेलिब्रेट किया जाएगा। इस दिन आप अपनों को खुश कर के उन्हें स्पेशल फील करवा सकते हैं। अब आप सोच रहे होंगे कैसे? चिंता मत करिए इसका जवाब हम लेकर आए हैं। अगर आप भी अपनों को अच्छा फील करवाना चाहते हैं तो उन्हें काफी सुंदर मैसेज भेज कर शुभकामनाएं दे सकते हैं। इससे आप आसानी से अपने दिल की बात बता पाएंगे। हम विमेंस डे के लिए कुछ बेहतरीन मैसेज लेकर आए हैं जिसे भेजकर आप अपनों को शुभकामनाएं दे सकते हैं। तो चलिए एक नजर इस शुभकामनाओं के मैसेज पर डालते हैं।

महिला दिवस की हार्दिक बधाई!

नारी ही शक्ति है नर की नारी ही है शोभा घर की

जो उसे उचित सम्मान मिले घर में खुशियों के फूल खिलें

बेटी-बहु कभी मां बनकर सबके ही सुख-दुख को सहकर

अपने सब फर्ज निभाती है तभी तो नारी कहलाती है।

महिला दिवस की हार्दिक बधाई!

मां है वो, बेटी है वो, बहन है वो तो

कभी पत्नी है वो, जीवन के हर सुख

दुख में शामिल शक्ति है वो, नमन है

उन नारियों को जीवन के हर मोड़

पर हमारा साथ देती हैं वो। 

महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

नारी तुम प्रेम हो, आस्था हो, विश्वास हो

टूटी हुई उम्मीदों की एक मात्र आस हो

हर जान की तुम ही तो आधार हो

नफरत की दुनिया में तुम ही तो प्यार हो

उठो अपने अस्तित्व को संभालो

केवल एक दिन ही नहीं

हर दिन के लिए तुम खास हो

डिसक्लेमरः इस आलेख में दी गई जानकारी अलग अलग किताब और अध्ययन के आधार पर दी गई है। bhaskarhindi.com यह दावा नहीं करता कि ये जानकारी पूरी तरह सही है। पूरी और सही जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ (डॉक्टर/ अन्य एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें।