अजनिया बैंक शाखा के मर्ज होने का जताया विरोध, जीएम के सामने भी प्रदर्शन, 20 गांव के ग्राहक होंगे प्रभावित, सुरक्षा का भी बना खतरा

Chhindwara News। शहर के ग्रामीण वार्ड अजनिया की आईडीबीआई बैंक शाखा के मर्ज होने की खबर के बाद ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है। मंगलवार को अजनिया पहुंचे बैंक के जीएम के सामने भी ग्रामीणों ने जमकर विरोध जताया। बैंक शाखा को यथावत रखने की मांग की। कबािड़या में मर्ज होने पर सुरक्षा का खतरा बताया गया।

गौरतलब है कि नगर निगम में शामिल ग्राम अजनिया में आईडीबीआई बैंक शाखा को कबािड़या शाखा में मर्ज करने की तैयारी की जा रही है। वहीं अजनिया चौक पर बीसी पाइंट खोला जाना है। इस खबर के बाद से अजनिया समेत आसपास के 20 गांवों के ग्रामीण विरोध जता रहे हैं। अजनिया में बैंक शाखा यथावत रखने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है। मंगलवार को आईबीआई बैंक के जीएम अजनिया पहुंचे। जीएम के सामने भी ग्रामीणों ने जमकर विरोध जताया। पोस्टर के जरिए बैंक शाखा को यथावत रखने की मांग की गई। इस मौके पर निर्मल चौधरी, महेंद्र पटेल, पार्वती डेहरिया, नवरंग चौधरी, पिंटा पटेल, संदीप चौधरी सहित अन्य ने जीएम से चर्चा कर बैंक शाखा को यथावत रखने की मांग रखी।

ग्रामीणों ने गिनाई समस्याएं, ग्राहकों की सुरक्षा पर भी उठाए सवाल

  • बैंक मर्ज करने से ग्रामीण उपभोक्ताओं को लम्बी दूरी तय करनी पड़ेगी।
  • बुजुर्गों व विकलांगों को सीढिय़ां चढऩी पड़ेगी।
  • शराब दुकान के पास बैंक शाखा शिफ्ट होती है तो ग्राहकों को सुरक्षा का खतरा रहेगा।
  • मंडी मार्ग पर जाम के हालात अक्सर बनते हैं, ग्राहकों को बैंक पहुंचने में परेशानी होगी।