अगर बारिश ने भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच में डाला खलल, तो कैसे होगा फाइनलिस्ट टीम का चुनाव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल में विश्व विजेता ऑस्ट्रेलिया से भिड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है। दोनों टीमों के बीच ये रोमांचक मुकाबला मंगलवार 4 मार्च को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में जिस भी टीम को जीत हासिल होती है वह टूर्नामेंट के खिताबी जंग का टिकर अपने नाम कर लेगी। इस बीच मुकाबले से जुड़ी एक बुरी खबर सामने आई है। 

मैच के दौरान कैसा रहेगा मौसम का हाल?

दरअसल, मुकाबले के दौरान दुबई का मौसम खराब रहने वाला है। मौसम विभाग के रिपोर्ट के अनुसार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल मैच में बारिश की वजह से दिक्कत आ सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक, मंगलवार 4 मार्च को बारिश होने की संभावना जताई गई हैं। हालांकि, ऐसा कहा गया है कि 10 प्रतिशत संभावना है कि मैच के वक्त बारिश आ सकती है। वहीं, हवांए 27 किलोमीटर प्रति घंटे के रफ्तार से चल सकती है।

क्या होगा अगर बारिश की वजह से रद्द हुआ मैच? 

अब जानते हैं अगर बारिश की वजह से मैच बाधित होती है तो, ऐसी स्थिती में रिजर्व डे का इस्तेमाल किया जाएगा। दरअसल, आईसीसी ने दोनों सेमीफाइनल और फाइनल मैच के लिए रिजर्व डे का ऑप्शन रखा है। जिसका मतलब है कि अगर बारिश की वजह से सेमीफाइनल मैच बाधित होता है तो रिजर्व डे पर मुकाबले को वहीं से शुरु किया जाएगा जहां पर पिछले दिन खत्म हुआ था।

अगर रिजर्ड डे पर भी नहीं हो सका मैच तो…

अब एक सवाल लोगों के मन में होगा कि अगर रिजर्व डे के दिन भी सेमीफाइनल मैच नहीं खेला जा सका तब टूर्नामेंट के फाइनलिस्ट टीम का चुनाव कैसे किया जाएगा? इस स्थिती में मुकाबले का विजेता यानी की फाइनलिस्ट टीम का चुनाव पूरे टूर्नामेंट में उनके नेट रन रेट के हिसाब से किया जाएगा। यानी जिस भी टम का नेट रन रेट पूरे टूर्नामेंट में अच्छा होगा वह टीम फाइनल राउंड के लिए सिलेक्ट की जाएगी।