
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। WhatsApp, Facebook और Instagram डाउन हो गया। लाखों यूजर्स को इसकी वजह से परेशानियों का सामना करना रहे हैं। रात करीब साढ़े 11 बजे से भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर के यूजर्स को इन ऐप्स पर मैसेज भेजने और रिसीव करने में परेशानी हुई। यह समस्या क्यों आई ये फिलहाल सामने नहीं आ सका है।
यूजर्स को सबसे ज्यादा समस्या वाट्सएप पर हुई। डाउन डिटेक्टर वेबसाइट के अनुसार देर रात 11 बजे 20 हजार से ज्यादा कंप्लेंट आईं। इंस्टाग्राम के बारे में तकरीबन 15 हजार रिपोर्ट आईं और फेसबुक के बारे में तकरीबन ढाई हजार लोगों ने रिपोर्ट की।
एक्स पर करना लगा ट्रेंड
इस समस्या की शिकायत यूजर्स ने एक्स पर की। इसके बाद ये X पर ट्रेंड करने लगा। बता दें कि केवल भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के अन्य देशों में भी इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों के डाउन होने की खबर सामने आई। यह समस्या मोबाइल और डेस्कटॉप दोनों पर रही।
11: 45 बजे से काम करना किया शुरू
इसके बाद रात करीब 11: 45 बजे के बाद से धीरे धीरे तीनों ही प्लेटफॉर्म ने काम करना शुरू कर दिया। बता दें कि WhatsApp के अलावा इंस्टाग्राम और फेसबुक भी मेटा के पास है। इन तीनों ही पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के यूजर्स को इस समय दिक्कत का सामना करना पड़ा है। जानकारी के मुताबिक अभी भी कई जगहों पर यह तीनों ही ऐप धीमी गति से काम कर रहे हैं।