
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के बाद अब सभी की नजर उत्तर प्रदेश पर है। यूपी के आगामी चुनाव को लेकर राजनीतिक गलियारों में हलचल शुरू होने लगी है। इसी बीच गुरुवार यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने एक बड़ा बयान जारी किया है। निषाद ने दावा किया कि वह यूपी की कटेहरी और मझवां सीट से चुनाव लड़ेंगे।
यह भी पढ़े –गृह मंत्रालय ने हिज्ब-उत-तहरीर को बताया आतंकी संगठन, देश की राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लगाया प्रतिबंध