UP में बारिशा का अलर्ट, MP में एक्टिव होगा पश्चिमी विक्षोभ, गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना, जानें आज का मौसम अपडेट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में गुरुवार (20 मार्च) को मौसम में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य में 21 मार्च से आसमान साफ रहेगा जिससे लोगों को तीखी धूप का सामना करना होगा। मध्य प्रदेश में आज बारिश होने की संभावना जताई गई है। वहीं, बात करें उत्तर प्रदेश की तो राज्य में आज 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे रफ्तार से तेज हवाएं चलेगी। साथ ही, कई इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश भी हो सकती है। चलिए जानते हैं आज मौसम का अपडेट।

यूपी में बारिश का अलर्ट

उत्तर प्रदेश का मौसम आए दिन करवट ले रहा है। राज्य में कभी बारिश जैसा मौसम बन जाता है तो कभी लोग तेज धूप से परेशान होते हैं। मौसम विभाग के का अनुमान है कि यूपी के कई इलाकों में गुरुवार (20 मार्च) को हल्की-फुल्की बारिश हो सकती है। इनमें प्रयागराज, मीरजापुर, सोनभद्र, चंदौली, वाराणसी, गाजीपुर, आगरा, मथुरा, हाथरस, अलीगढ़, नोएडा, ग़ाज़ियाबाद, हापुड़, मेरठ, बुलंदशहर, बागपत, मुजफ्फरनगर, शामली, सहारनपुर, बिजनौर, बांदा, चित्रकूट, जौनपुर, कौशांबी, आजमगढ़, मऊ औरवाराणसी का नाम सामिल है। यूपी में आज का अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जाएगा। 

यह भी पढ़े –क्या बारिश में धुल जाएगा बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच खेला जाने वाला मुकाबला? जाने पिच, वेदर और दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

दिल्ली के मौसम का हाल

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मौसम में आज ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। मौसम विभाग का कहना है कि 21 मार्च यानि कल से मौसम करवट लेगा और तापमान में बढ़त दर्ज की जाएगी जिससे गर्मी बढ़ेगी। दिल्ली में आज का अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जाएगा। 

एमपी में भी बारिश की संभावना

मध्य प्रदेश में का हाल भी यूपी के मौसम जैसा ही है। किसी दिन तेज धूप खिलती है तो कभी-कभी बारिश की संभावना नजर आती है। एमपी के कई इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। आज से पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होगा जिसके चलते गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक, सिंगरौली, बालाघाट, शहडोल, सीधी सतना, रीवा, सिवनी, अनूपपुर, मऊगंज, दमोह, पन्ना, मेहर, छतरपुर, विदिशा,  रायसेन, बैतूल, सागर, सीहोर, नर्मदापुरम, हरदा, जबलपुर, उमरिया और डिंडोरी में बारिश हो सकती है। 

यह भी पढ़े –UP में पूरे दिन खिली रहेगी धूप, कल मिलेगी थोड़ी राहत, हरियाणा-तमिलनाडु में बारिश का अलर्ट, जानें कैसा रहेगा आज का मौसम?