
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हाल ही में तिरुमाला तिरुपति देवस्थनम (टीटीडी) बोर्ड में अध्यक्ष के तौर पर नियुक्त हुए चेयरमैन बीआर नायडू के फैसले से सियासत तेज हो गई है। उन्होंने बुधवार को पदभार संभालने के बाद कहा था कि तिरुपति मंदिर परिसर में केवल हिंदू कर्मचारी ही काम करेंगे। दरअसल, आंध्र प्रदेश की टीडीपी सरकार ने बुधवार को तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) के लिए सदस्यों के साथ एक नए बोर्ड का गठन किया था। टीटीडी बोर्ड के चेयरमैन के इस फैसले पर अब AIMIM प्रमुख असदुद्दीन की प्रतिक्रिया सामने आई है।