TMC सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने महाकुंभ भगदड़ पर किए सवाल, ममता बनर्जी के नेतृत्व में होने वाले गंगासागर मेला की तारीफ की

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाकुंभ पर टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने योगी सरकार पर महाकुंभ में भगदड़ मचने पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी अपने नेतृत्व में गंगासागर मेला करवाती हैं वह देखने लायक है। कही कोई गड़बड़ी और कोई घटना नहीं घटती है। जैसे कुंभ के मामले में आग लगने की घटना घटी, भगदड़ मची।

 शत्रुघ्न सिन्हा ने किया सवाल  

टीएमसी सांसद ने कहा कि ममता बनर्जी इतने सालों से अपने नेतृत्व में गंगासागर मेला जो करवाती हैं वो देखने लायक है। वहां पर जो व्यवस्था होती है वो देखने लायक है कही कोई गड़बड़ी और कोई घटना नहीं घटी। जैसे कुंभ के मामले में आग लगने की घटना घटी, भगदड़ मची। इस दौरान कितने लोगों की जाने गई, ये अभी तक नहीं बताया गया है।

लोगों के खोने का भी लगाया आरोप

टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि कितने लोग खो गए या गायब हुए हैं। अभी तक कुछ नहीं पता है। जो वहां पर व्यवस्था किए हैं उन्हें ममता जी से आकर सीखना चाहिए कि कैसे गंगासागर मेला आयोजित किया जाता है। 

बता दें कि, कुछ दिन पहले महाकुंभ में दो जगह भगदड़ मची थी। जिसके चलते 30 लोगों की मौत हो गई। जिस पर जमकर सियासत देखने को मिली। अब 26 फरवरी को महाकुंभ संपन्न होने वाला है। अभी भी महाकुंभ में भीड़ देखी जा रही है। श्रृद्धालु अभी प्रयागराज संगम में डुबकी लगा रहे हैं।