
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के सांसद निशिकांत दुबे ने एक बार फिर विवादित टिप्पणी दी है। सुप्रीम कोर्ट और चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया संजीव खन्ना के खिलाफ बयानबाजी करने के बाद अब उन्होंने पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त (Chied Election Commissioner) एस.वाई. कुरैशी पर कड़ा प्रहार किया है। दुबे ने रविवार (20 अप्रैल) को कहा कि ‘आप चुनाव आयुक्त नहीं, मुस्लिम आयुक्त थे।’ अब तक सुप्रीम कोर्ट टिप्पणी मामला खत्म नहीं हुआ जो बीजेपी सांसद ने एक और विवाद को जन्म दे दिया है।
पूर्व CEC पक निशाना
निशिकांत दुबे ने पूर्व CEC पर निशाना साधते हुए कहा कि आप चुनाव आयुक्त नहीं, मुस्लिम आयुक्त थे, झारखंड के संथालपरगना में बांग्लादेशी घुसपैठिया को वोटर सबसे ज्यादा आपके कार्यकाल में ही बनाया गया। पैगंबर मुहम्मद साहब का इस्लाम भारत में 712 में आया,उसके पहले तो यह जमीन हिंदुओं की या उस आस्था से जुड़ी आदिवासी,जैन या बौद्ध धर्मावलंबी की थी।मेरे गाँव विक्रमशिला को बख्तियार खिलजी ने 1189 में जलाया,विक्रमशिला विश्वविद्यालय ने दुनिया को पहला कुलपति दिया अतिश दीपांकर के तौर पर ।इस देश को जोड़ो,इतिहास पढ़ो,तोड़ने से पाकिस्तान बना,अब बँटवारा नहीं होगा?