RJD नेता रोहिणी आचार्य ने NDA पर ली चुटकी, गठबंधन का बताया फुलफॉर्म JDU-BJP पर शायराना अंदाज में कसा तंज

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज है। इसी के साथ सूबे में एनडीए गठबंधन और महागठबंधन के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी तेज होता जा रहा है। इस बीच आरजेडी नेता रोहिणी आचार्य ने शुक्रवार को एनडीए गठबंधन पर तंज कसा। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट शेयर किया। इस पोस्ट में उन्होंने एनडीए का फुलफॉर्म बताया। इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम लिए बगैर हमला बोला।

रोहिणी आचार्य ने एनडीए का बताया फॉर्मूला

एक्स पर रोहिणी आचार्य ने लिखा, “नॉट डिपेंडेबल अलायंस Not Dependable Alliance (NDA) की भी अजब दुश्वारी है, जिसका दिमागी स्क्रू ढीला हो चुका उसको ही आगे कर चुनावी दंगल में उतरने की लाचारी है।” RJD नेता रोहिणी आचार्य ने आगे लिखा, “मुंगेरी लाल के हसीन सपने देखने वालों की भीड़ वहां बड़ी भारी है। एक-दूसरे के पीठ में खंजर घोंपने के लिए मौके की तलाश जारी है।”

यह भी पढ़े –दाऊदी बोहरा समुदाय के वक्फ कानून को समर्थन पर मुकुल वासनिक ने कहा, मामला सुप्रीम कोर्ट में, फैसले का इंतजार करें